Ranchi News: सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई के श्यामा रेसीडेंसी (Shyama Residency) स्थित वी मार्ट में तैनात गार्ड की रविवार को मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, शनिवार को ड्यूटी में तैनात गार्ड की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद RIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। RIMS में इलाज के दौरान गार्ड की मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से बात कर रही हैं।