एक लाख अस्सी हजार रुपये से भरा झोला लेकर फरार हुए बदमाश

Central Desk
1 Min Read

Theft One Lakh Eighty thousand rupees in Hazaribagh : हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थानांतर्गत आज गुरुवार की दोपहर विष्णुगढ़ के अखाड़ा चौक में कुछ अपराधियों ने एक महिला से पैसों से भरा झोला लेकर फरार हो गए।

मामले में पीड़ित महिला चंद्रिका साव ने बताया कि उन्होंने SBI की विष्णुगढ़ शाखा से एक लाख अस्सी हजार रुपये निकाले थे। जिसके बाद उन्होंने रुपये झोले में रखे और अपनी साइकिल के हैंडल में लटकाकर अखाड़ा चौक (Akhara Chowk) स्थित एक दुकान में घुसी और रुपए से भरा झोला साइकिल के हैंडल पर ही लटका छोड़ दिया।

इसी बीच एक उचक्का आया और झोले से रुपये निकाल कर अपने साथी की अपाची बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।

वहीं पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है, मगर तस्वीर साफ नहीं है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर कौन सी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Share This Article