कुवैत में मृत मोहम्मद अली हुसैन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, डोरंडा कब्रिस्तान में दी जाएगी मिट्टी

Digital Desk
1 Min Read

MD. Ali Hussain : आग की चपेट में आकर कुवैत (Kuwait) में मृत मोहम्मद अली हुसैन (Md. Ali Hussain) का पार्थिव शरीर शुक्रवार को Ranchi पहुंचा।

शोक संतप्त परिजनों के साथ रांची DC राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

उन्होंने मोहम्मद अली हुसैन के परिजनों से बातचीत की एवं उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन आप सभी के साथ है।

अली हुसैन को डोरंडा कब्रिस्तान में मिट्टी दी जायेगी।

भाई को सौंपा गया 5 लाख का चेक

हुसैन के परिजनों को 5 लाख की अनुदान राशि का चेक सौंपा गया। मुख्यमंत्री झारखंड अंतरराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक अनुदान योजना अंतर्गत डीसी ने मृतक के भाई मोहम्मद आसिफ को चेक सौंपा।

- Advertisement -
sikkim-ad

बिल्डिंग में आग से 49 मजदूरों की चली गई थी जान

गौरतलब है 13 जून को दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 49 विदेशी मजदूरों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए थे

49 लोगों में 45 भारतीय और 4 नागरिक फिलिपींस के हैं। हादसे में जान गंवाने वाले अधिकतर भारतीय केरल के थे। केरल के 19 लोगों की जान इस हादसे में गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply