Death due to Online Game : मोबाइल पर ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने की धुन ने दो किशोरों की जिंदगी छीन ली।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की रात करीब 10 बजे, रेलवे पटरी (Railway Track) पर बैठकर मोबाइल पर ऑनलाइन गेम (Online Game) खेल रहे दो किशोरों की मौत (Death) हटिया-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से कटकर हो गई।
यह घटना गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर श्रीबंशीधर नगर के चचेरिया गांव के पास की है।
मृतकों में चचेरिया निवासी मंजूर खलीफा का 16 वर्षीय पुत्र लकी और शुडू साह का 16 वर्षीय पुत्र मुबारक साह शामिल हैं।
दोनों किशोर मारूफ खलीफा के छोटे भाई अमीन खलीफा की शादी की पार्टी में शामिल होने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।
सोमवार की सुबह दोनों शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दोनों बच्चे चेरिया गांव में शादी कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे।