Municipal Corporation started road and Drain Construction Work: झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के कारण हर स्तर पर विकास की रफ्तार लगभग ठप हो चुकी थी।
चुनाव रिजल्ट आने के बाद अब आचार संहिता (Code of Conduct) हटा ली गई है। इसके बाद विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी विभाग रेस हो गए हैं।
नगर निगम ने सड़क और नाली निर्माण कार्य किया शुरू
नगर निगम (Municipal Council) ने रोड-नाली का निर्माण शुरू करने के लिए टेंडर निकालना शुरू कर दिया है। पहले फेज में पांच करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर जारी किया जाएगा।
शुक्रवार को वार्ड नंबर छह में जयप्रकाश नगर में PCC रोड, RCC नाली का निर्माण 10.31 लाख, वार्ड सात में सात लाख से आरसीसी ट्रेन और कल्वर्ट का निर्माण होगा।
वार्ड 35 में दीपाटोली पुंदाग में 10.54 लाख से PCC रोड, वार्ड 34 में 13.96 लाख से हेहल पावा टोली में PCC रोड, वार्ड 41 के पटेल नगर में 15.64 लाख से नाली बनेगी। हिंदपीढ़ी सहित अन्य क्षेत्रों में बड़े नालों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।