Hundreds of bats died in Harihar Dham: जिले के प्रसिद्ध हरिहर धाम (Harihar Dham) में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत से वहां से पुजारियों केतन खड़े हो गए हैं। बताया जाता है कि पुजारियों को इलाके में किसी बीमारी के फैलने की आशंका सता रही है।
लंबे समय से ये चमगादड़ (Bat) मंदिर परिसर के एक पेड़ पर रह रहे थे।
जिले के बगोदर इलाके में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी की वजह से चमगादड़ों की मौत हुई है, जबकि पंडितों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने इस संबंध में बताया कि हरिहर धाम मंदिर में करीब एक हजार से अधिक चमगादड़ बगीचे के पेड़ों पर हैं। भीषण गर्मी की वजह से उनकी मौत हो रही है। ऐसा माना जाता है कि इन पक्षियों में गर्मी सहने की क्षमता बहुत कम होती है।
मंदिर के पुजारी विजय पाठक ने बताया कि बगीचे के पेड़ों पर रहने वाले चमगादड़ों (बादुल) की लगातार मौत हो रही है। हमें आशंका है कि किसी तरह की बीमारी फैल सकती है।
मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी, प्रबंधक, सफाईकर्मी व अन्य लोगों ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग से इलाके में तत्काल Bleaching Powder का छिड़काव करने और उक्त स्थान से मृत चमगादड़ों को जल्द से जल्द हटाने का अनुरोध किया है।