झारखंड के मंत्रियों और अधिकारियों को नया फोन मिलने संबंधी प्रस्ताव को आज मिल सकती है मंजूरी

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand Ministers get Smart Phone : झारखंड सरकार (Jharkhand Government) नया फैसला किया है कि मंत्रियों और वरीय अधिकारियों को 60,000 रुपये का मोबाइल फोन (Phone) मिलेगा।

रिचार्ज (Recharge) के लिए हर महीने 3,000 रुपये भी मिलेंगे।

वित्त विभाग ने मंत्रियों और विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों के लिए मोबाइल क्रय व रिचार्ज कूपन की नयी अधिसीमा निर्धारित की है।

इससे संबंधित प्रस्ताव मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में इस पर सहमति ली जाएगी।

प्रस्ताव के मुताबिक राज्य सरकार के मंत्री, राज्यमंत्री, उपमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, आयुक्त, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, क्षेत्रीय महानिरीक्षक, आरक्षी उप महानिरीक्षण, उपायुक्त व आरक्षी अधीक्षक अब 60,000 रुपये का मोबाइल खरीद सकेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

विशेष सचिव स्तर के अफसर 45,000 रुपये का मोबाइल खरीद सकेंगे।

अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक व प्रधान कर्मचारीवृंद स्तर के अधिकारियों के लिए 40,000 रुपये के मोबाइल की खरीद की जाएगी।

उप सचिव, उप निदेशक व वरीय प्रधान आप्त सचिव को 35,000 और अवर सचिव, सहायक निदेशक, प्रधान आप्त सचिव, कोषागार, उप कोषागार पदाधिकारी समेत सभी राजपत्रित कर्मचारियों को 30,000 रुपये का मोबाइल दिया जाएगा।

Share This Article