Remand period of PS Sanjeev Lal and Jahangir Alam completed : 21 मई को मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के PS संजीव लाल और उसके सहायक Jahangir Alam की रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद ED की टीम ने दोनों को PMLA कोर्ट के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।
बताते चलें जहांगीर आलम के घर से नोटों का पहाड़ बरामद होने के बाद 5 मई को दोनों की गिरफ्तारी हुई थी।
रांची PMLA (Prevention of Money Laundering Act) की विशेष कोर्ट से अनुमति के बाद एजेंसी दोनों से 14 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। इस पूछताछ में कई अहम खुलासे भी हुए हैं।
गौरतलब है संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे।
वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए थे। इसी केस में एजेंसी ने मंत्री Alamgir Alam को भी गिरफ्तार किया है और उनसे भी मामले में पूछताछ चल रही है।