Jharkhand News: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के सामलौंग बेलबगान निवासी गोपाल कुमार के साथ झपटमारी की घटना घटी।
पीड़ित ने खरसीदाग ओपी में अज्ञात युवक के खिलाफ 80 हजार रुपये से भरा बैग और मोबाइल छीनने का मामला दर्ज कराया है।
कैसे हुई वारदात?
गोपाल कुमार इंडसइंड बैंक में लोन रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करता है। 28 फरवरी को वह खूंटी क्षेत्र से लोन कलेक्शन कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था।
रास्ते में भुसूर स्थित गेल कंपनी के पास एक युवक ने उसे रुकने का इशारा किया।
जैसे ही गोपाल ने बाइक रोकी, युवक ने झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग और मोबाइल छीन लिया और जंगल की ओर भाग गया।
अंधेरे का उठाया फायदा
घटना के समय अंधेरा होने के कारण गोपाल उसे पकड़ने में नाकाम रहा।
इसके बाद उसने अपने कार्यालय जाकर पूरी घटना की जानकारी दी और फिर खरसीदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
OP प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि गोपाल के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस झपटमार की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में छानबीन कर रही है।
पुलिस का कहना है कि आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
जल्द ही अपराधी को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।