Babulal Marandi said : BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि राज्य सरकार नौकरियां कम करती जा रही है और राज्य के युवकों को धोखा दे रही है।
युवा रोजगार न मिलने से, नौकरियों में धांधली से तथा वैकेंसी न आने से बहुत परेशान है।
सोशल मीडिया X पर शुक्रवार काे बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि झारखंड के लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि, राज्य की मौजूदा सरकार लोगों के हितों में निर्णय नहीं ले रही है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री Champai Soren और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने लिखा है कि एक नेता कुर्सी पर बैठकर कहता है कि 40 हजार नौकरियां दूंगा। उसी कुर्सी पर बैठने वाले दूसरा नेता कहता है कि 30 हजार नौकरियां दूंगा।
बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि अब अगले महीने यह बयान आयेगा कि 20 हजार युवकों को नौकरी देंगे। फिर सितंबर आ जायेगा और तब कहेंगे कि 10 हजार को नौकरी देंगे जबकि इस सरकार ने पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वायदा किया था। सरकार अपने वायदे को पूरा करने में विफल रही है। जनता विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सरकार को सबक सिखायेगी।