लोहरदगा: लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के 27 नंबर रेलवे पुल स्थित पुलिस पिकेट के समीप लमटी टांड जंगल में रविवार को मिले महिला के शव की पहचान हो गई।
मृतका लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरीया गांव निवासी ज़फिर अंसारी की पत्नी रुबैदा खातुन है।
कुडू पुलिस ने महज़ 6 घंटे में ही मामले का खुलासा कर हत्यारोपित पति जफिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
ज़फिर ने पुलिस के समक्ष दिए अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि वो अपनी पत्नी रुबैदा और दो साल के बेटे को मोटरसाइकिल में बैठाकर चप्पल खरीदने के बहाने 27 नंबर पुल लाया था, जहां दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को जंगल में फेंक दिया था।
उल्लेखनीय है कि रविवार 6 जून की दोपहर करीब 3 बजे को पुलिस को पशु चराने गए ग्रामीणों द्वारा यह सूचना मिली थी कि 27न पुलिस पिकेट के समीप लमटी टांड जंगल के बीच में एक महिला का शव पड़ा हुआ है।
इस जानकारी के बाद ही थाना प्रभारी अनिल उरांव, एसआई राधा रागिनी, संजय कुमार और सीधो मुर्मू ने जाकर महिला की लाश को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज तफ्तीश में जुट गए थे।
इसी बीच पुलिस को सुचना मिली कि भंडरा थाना में शनिवार 5 जून को एक महिला को गायब होने का आवेदन दिया गया है।
थाना प्रभारी अनिल उरांव ने आवेदनकर्ता महिला के भाई सहित अन्य परिजनों से संपर्क कर महिला की पहचान कराई।
भाई ने मृतका की पहचान अपनी बहन रुबैदा के रूप में की। जिसके बाद हत्यारोपित पति ज़फिर को पुलिस ने दबोच लिया और जेल भेज दिया।