रामगढ़: घर में पति पत्नी और बच्चे टीवी देख रहे थे। अचानक सीलिंग फैन टूट कर उन पर गिर पड़ा। इस हादसे में पूरे परिवार की जान बाल बाल बची।
यह घटना जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र अंतर्गत रांची रोड, बीआरएल कॉलोनी की है।
यहां आवास संख्या डी/6 में इफिको कर्मी प्राणदीप बक्शी, उनकी पत्नी व दो बच्चे कमरे में बैठ कर टीवी देख रहे थे।
इसी बीच कमरे में चल रहा सीलिंग फैन अचानक टूटकर सेंटर टेबल पर गिर पड़ा।
टेबल का शीशा टूटकर पूरे कमरे में बिखर गया। घटना के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी एसआरयू के कार्मिक प्रबंधक आनंद सिन्हा को दी।