झारखंड

हजारीबाग DC को आवेदन देकर महिला ने की इच्छा मृत्यु की मांग, जानिए कारण…

हजारीबाग DC नैंसी सहाय (DC Nancy Sahay) ने बताया है कि एक महिला ने इच्छा मृत्यु का आवेदन दिया है। उसे समझाया भी गया है।

Demand for Euthanasia : हजारीबाग (Hazaribagh) DC को पत्र लिखकर कुम्हारटोली (Kumhartoli) निवासी आरती देवी ने  इच्छामृत्यु (Euthanasia) की मांग की है।

उन्होंने आवेदन में बताया है कि मेरे पति का देहांत 02 फरवरी 2016 को हो गया था। मेरी पारिवारिक जमीन गिरिडीह (Giridih) सरिया में है। इस पर वहां के जमीन माफिया (Land Mafia) प्रदीप शाह, धनेश्वर साहब, फूलचंद मंडल, नंदलाल मंडल, कब्जा कर रहे हैं।

मैं जब भी वहां जाती हूं तो मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौज कर करते हैं।

हजारीबाग DC नैंसी सहाय (DC Nancy Sahay) ने बताया है कि एक महिला ने इच्छा मृत्यु का आवेदन दिया है। उसे समझाया भी गया है।

इस मामले में हजारीबाग के SP को इसकी जानकारी दी गई है कि वह तत्काल गिरिडीह जिला के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर उसे न्याय दिलाएं।

आवेदन देने के बाद से महिला गायब

महिला ने बताया है कि थाना में आवेदन देने पर भी थाना प्रभारी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करते। मैं इससे तंग आ चुकी हूं। इसलिए मुझे अब इस दुनिया में नहीं रहना है। मुझे इच्छामृत्यु की अनुमति दिया जाए।

वर्तमान में आरती देवी अपने बेटे के साथ हजारीबाग कुम्हारटोली में रह रही है। आवेदन देने के बाद वह अब तक घर भी नहीं लौटी हैं।

ऐसे में उनका बेटा शहर के कोने-कोने में उनकी तलाश कर रहा है। लेकिन, आरती देवी का पता नहीं लग पाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker