झारखंड

अस्पताल में 15 दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था महिला को, CID ने …

रांची के जेनेटिक हॉस्पिटलमें खूंटी (Genetic Hospital in Khunti)की एक महिला को 15 दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था।

Woman Was kept Hostage in the Hospital: रांची के जेनेटिक हॉस्पिटलमें खूंटी (Genetic Hospital in Khunti)की एक महिला को 15 दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था।

महिला के पति का आरोप था कि अस्पताल का बकाया पैसा नहीं देने पर उनकी पत्नी को घर नहीं जाने दिया जा रहा है। महिला के पति ने इसकी शिकायत CID के डीजी अनुराग गुप्ता से की।

गुरुवार को उसके बाद CID की एक टीम और सदर थाना की एक टीम अस्पताल पहुंची और महिला को वहां से मुक्त कराया। महिला को घर भेज दिया गया है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन का पक्ष जानते हुए मामला दर्ज किया जा रहा है।

गर्भवती थी महिला

महिला गर्भवती थी। उसे बीते 28 मई को ऑटो वाले ने RIMS की जगह प्राइवेट अस्पताल पहुंचा दिया था। पिछले 15 दिनों से महिला का न इलाज चल रहा था और न ही महिला को वहां खाना दिया जा रहा था। इसके बाद सीआईडी से शिकायत की गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker