पहले की पत्नी की हत्या फिर युवक ने कर ली खुदकुशी, पीछे छोड़ गए दो छोटे बच्चे

Central Desk
1 Min Read

Young man Murdered his Former wife and then Committed Suicide : पलामू जिले के पिपरा थानांतर्गत बभंडी गांव में बुधवार की रात एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या (Murder) कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर ली।

मृतक दंपती उपेंद्र राम और उसकी पत्नी सविता देवी के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। वहीं घटना की जानकारी पाकर Police मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की।

दंपति के बीच विवाद के बाद हुई थी मारपीट

मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। मारपीट के बाद उपेंद्र राम ने सविता देवी की गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली।

गुरुवार की अहले सुबह परिजनों ने दोनों का शव (Dead Body) पड़ा देखा। जिसके बाद परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पिपरा थाना को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share This Article