ताला तोड़कर घर में चोरी, सोने के जेवर समेत 2.35 लाख का सामान उड़ाए

Central Desk
1 Min Read

Theft in House by Breaking Lock: थानांतर्गत चेचरिया गांव (Chechariya village) में शनिवार रात को चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर करीब 2.35 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली।

पीड़ित मनोज कुमार उपाध्याय ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, मनोज कुमार के पिता आदित्य नारायण उपाध्याय की तबीयत खराब होने के कारण परिवार गढ़वा गया हुआ था, और घर पर ताला लगा हुआ था।

चोरों ने ताला तोड़कर एक Suitcase समेत सोने की चेन, कान के झुमके, चंद्रमा, दो अंगूठियां, करीब दो लाख रुपये के जेवर, 15 हजार रुपये की 10 साड़ियां, जमीन के कागजात, बैंक पासबुक, ATM कार्ड, और 20 हजार रुपये के पीतल और कांसे के बर्तन चुरा लिए।

सूटकेस को गांव के बाहर एक कल्वर्ट में फेंक दिया गया था, जिसे एक पड़ोसी ने रविवार सुबह देखा और मनोज को सूचित किया। इसके बाद परिवार ने घर लौटकर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article