झुमरीतिलैया में दुकान से 1.5 लाख नकदी समेत सामान की चोरी

कोडरमा जिले के तिलैया थाना (Tilaiya Police station) क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप एक राशन की दुकान में चोरी हो गई।

Digital Desk
2 Min Read

Theft of Goods Including Rs 1.5 lakh cash from shop in Jhumritilaiya : कोडरमा जिले के तिलैया थाना (Tilaiya Police station) क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप एक राशन की दुकान में चोरी हो गई।

मामले को लेकर दुकान के संचालक दिनेश कुमार ने कहा कि शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे वह दुकान को बंद कर दुकान के पीछे स्थित घर चला गया था। शनिवार को दुकान खोलने पर सामानों को बिखरा हुआ पाया और गल्ले का कैश भी बिखरा था।

इसके बाद उसने देखा कि दुकान के छप्पर को काटकर चोरी (Theft) की घटना को अंजाम दिया गया है। उसने जब गल्ले को चेक किया तो उसमें करीब डेढ़ लाख रुपये गायब मिले। इसके अलावा 60 से 70 हज़ार के कीमती सामान भी चोरी कर ली गई है।

उसने कहा कि दुकान उसके दादा घनश्याम के नाम पर है। जुलाई महीने के अंत में बकायेदारों से Collection करके रुपये गल्ले में रखे गए थे और बारिश की वजह से इसे बड़े कारोबारी को भुगतान नहीं किया जा सका था। चोरी की घटना की सूचना पर तिलैया पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। दिनेश कुमार ने दुकान में चोरी को लेकर तिलैया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article