Robbery In Shiva-Shitala Temple : जिला मुख्यालय के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक शिव-शीतला मंदिर (Shiva-Shitala Temple) में बदमाशोंं ने मां शाकम्बरी की मूर्ति पर चढ़ाए गए लाखों रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ किया है।
श्रद्धालु आज सुबह जब पूजा करने पहुंचे तो मंदिर में चोरी (Robbery) की जानकारी हुई। मंदिर के द्वार का ताला टूटा हुआ था और मूर्ति पर चढ़ाए गए चांदी के मुकुट, त्रिशूल सहित अन्य आभूषण गायब थे। इसके बाद मामले की सूचना श्रद्धालुओं ने नगर थाना पुलिस ने दी।
आभूषण की चोरी
पुरोहित वृजभूषण मिश्रा (Brijbhushan Mishra) ने कहा कि चोरी किए गए सामानों में सोने का टीका, नथिया, चांदी का प्लेट, चरण पादुका, आसन, मोर सहित अन्य आभूषण शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मंदिर में फिलहाल पुलिस ने प्रवेश पर रोक लगा दी है और FSL टीम की जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने पुष्टि की है कि कुछ आभूषण चोरी हुए हैं। हालांकि, अधिकतर जेवर कमेटी के पास सुरक्षित हैं। पुलिस ने FSL टीम को सूचित कर दिया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।