12 Lakh Rupees Stolen from Liquor Shop : पलामू जिले के छतरपुर थाना (Chhatarpur police station) से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरकारी शराब दुकान से 12 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दुकान से 9.50 लाख की शराब एवं ढाई लाख नगद की चोरी कर ली है। घटना को तीन चोरों ने अंजाम दिया।
उनकी तस्वीर CCTV कैमरे में सामने आई है। शराब और नगद चोरी करने के बाद चोर अल्टो कार से निकल गए। घटना की जानकारी बुधवार सुबह हुई। इस संबंध में संचालक प्रकाश कुमार के द्वारा छतरपुर थाना (Chhatarpur Police station) में मामला दर्ज कराया गया है। घटना की पुष्टि उत्पाद अधीक्षक संजीत देव ने की है।
CCTV फुटेज के अनुसार घटना मंगलवार की रात 12.32 बजे की है। छतरपुर-जपला रोड में उषा पेट्रोल पंप के समीप सरकारी शराब दुकान है। तीन लोग चोरी करने से पहले नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइट बुझाते नजर आए हैं।
लाइट बुझने के बाद CCTV में कोई दृश्य कैद नहीं हो पाया है। सुबह में शटर का कुछ हिस्सा कटा नजर आया। भारी मात्रा में शराब और नगद राशि से भरा बॉक्स गायब मिला है।
संचालक प्रकाश कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात 10 बजे तक दुकान खुली थी। दो दिन के सेल का पैसा बाक्स में रखा हुआ था। कटर से ताले की कड़ी काटी गई और शटर का कुछ हिस्सा तोड़ने के बाद दुकान में रखी 9.50 लाख की शराब और ढाई लाख रुपए से भरा बॉक्स गायब कर दिया गया है। इस संबंध में विभाग को सूचना दे दी गई है।