बरियातू में डॉक्टर के घर से लाखों की चोरी

बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र के जोड़ा तालाब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सहजानंद नगर में रहने वाले डॉ उपेंद्र कुमार के बंद पड़े मकान से कीमती सामान, जेवर, जरूरी दस्तावेज चोरी चली गई।

Digital Desk
1 Min Read

Theft Worth Lakhs from Doctor’s house in Bariatu : बरियातू थाना (Bariatu Police Station) क्षेत्र के जोड़ा तालाब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सहजानंद नगर में रहने वाले डॉ उपेंद्र कुमार के बंद पड़े मकान से कीमती सामान, जेवर, जरूरी दस्तावेज चोरी चली गई।

इस संबंध में बिहार के मगध Medical College में चिकित्सा सेवा दे रहे डॉ उपेंद्र ने रिश्तेदारों सुरेश पासवान, भाभी उर्वशी कुमारी, भतीजा नितेश कुमार, बेटी कुमकुम कुमारी एवं दामाद आलोक कुमार के खिलाफ पैत्तृक आवास से बेदखल करने एवं सामान की चोरी का आरोप लगाया है।

घर में चोरी के बाद जब उन्होंने भाई एवं अन्य ने पूछताछ की तो सभी ने 50 लाख रुपए देने को कहा।

Share This Article