CGL Exam Protest : JSSC-CGL परीक्षा कैंसिल (Exam Cancel) करने की मांग को लेकर छात्र संगठनों द्वारा JSSC कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन (Protest) और घेराव मामले में पुलिस ने JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो (Devendra Nath Mahto) सहित 100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है।
प्रमाण पत्र जांच कार्यक्रम बाधित करने के दौरान आंदोलनरत छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज (Lathi charge) किया था।
मौके पर बतौर मजिस्ट्रेट उपस्थित नामकुम CO कमल किशोर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
CO ने बताया कि SDO रांची द्वारा लगाई गई निषेधाज्ञा के बाद देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में 100 अन्य लोगों ने नामकुम बाजार से JSSC कार्यालय की ओर बढ़कर विरोध प्रदर्शन की कोशिश की।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी
पुलिस प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। निषेधाज्ञा का उल्लंघन नहीं करने का पुलिस ने अनुरोध किया। इसके बाद भी भीड़ धीरे-धीरे उग्र होती गई और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया।
भीड़ द्वारा देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में उग्र होकर बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया गया और भड़काऊ नारे लगाए गए, जिससे ASI संतोष कुमार और अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए जेएसएससी कार्यालय की तरफ बढ़ने की कोशिश की थी।