रांची में अमित शाह की सुरक्षा में हुई भारी चूक!, काफिले का पीछा कर रहे थे दो युवक और फिर…

पुलिस का कहना है कि बाइक सवार काफिले का हिस्सा नहीं था। हालांकि वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था और काफिले का पीछा कर रहा था

Central Desk
2 Min Read

Huge Lapse in Amit Shah Security : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज शनिवार को BJP की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए Ranchi पहुंचे हैं। लेकिन रांची पहुंचते ही गृह मंत्री की सुरक्षा (Security) में भारी चूक हो गई।

दरअसल रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) से अमित शाह जैसे ही बिरसा चौक (Birsa Chowk) के लिए निकले तभी अचानक एक बाइक सवार उनके काफिले (Convoy) में घुस गया। जिसके बाद तुरंत पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत (Arrest) में ले लिया।

काफिले का पीछा कर रहे थे दोनों युवक

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बाइक सवार काफिले का हिस्सा नहीं था। हालांकि वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था और काफिले का पीछा कर रहा था, इसलिए हमने उसे हिरासत लिया है।

दोनों युवकों की पहचान हो गयी है। एक युवक का नाम अंकित और दूसरे का मोहित है।

अंकित ने बताया कि उसे नहीं पता था कि किसका काफिला जा रहा है। उसने गलती स्वीकार की। अंकित ने यह भी कहा कि वह कोई अपराधी नहीं है। कहा कि पार्किंग के पास घुस गये थे। लेकिन ब्रेक लगाते ही पुलिस ने पकड़ लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरे युवक मोहित ने बताया कि उसे सिर्फ इतना मालूम है कि प्रभात तारा मैदान में कोई कार्यक्रम चल रहा है।

Share This Article