Bomb Found on Dhanbad-Gaya-Koderma Railway Section: मंगलवार को धनबाद-गया-कोडरमा रेलखंड (Dhanbad-Gaya-Koderma Railway Section) के यदुग्राम और बसकटवा के बीच केन बम पाए जाने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि लोगों ने वहां टिफिन सरीखी संदिग्ध वास्तु अच्छी देखी। आशंका जताई जा रही है कि यह टिफिन बम है। RPF को इस बात की सूचना मिलते ही वहां टीम पहुंच गई। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। आसपास से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना बम स्क्वायड टीम को दे दी गई है।
Koderma RPF निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी बम स्क्वायड टीम को दे दी गई है। उनके आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह वाकई में केन बम ही है या किसी असामाजिक तत्वों की करतूत। घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर का सीआरपीएफ का कैंप भी है।