Cabinet Expansion in Hemant Soren government: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार आठ जुलाई को ही अपना मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे। राजभवन के बिरसा मंडप में आठ जुलाई को शाम के 3:30 बजे हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल सहयोगी शपथ लेंगे।
हेमंत सरकार मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मौका मिल सकता है। न केवल JMM बल्कि कांग्रेस भी अपने पुराने कई चेहरों को बदल सकती है। झामुमो से दीपक बिरुआ, बेबी देवी, हफीजुल अंसारी और मिथिलेश ठाकुर को छोड़कर नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार Hemant Soren के छोटे भाई बंसत सोरेन ड्राप हो सकते हैं। इनके बदले लातेहार विधायक बैजनाथ राम को जगह दी जा सकती है। ये पलामू प्रमंडल से मिथिलेश ठाकुर की जगह ले सकते हैं।
ठीक इसी तरह से कांग्रेस की तरफ से आलमगीर के बदले डॉ. इरफान अंसारी को जगह मिलना तय है। इसके अतिरिक्त बादल पत्रलेख को भी बदले जाने की चर्चा है।
इनकी जगह दीपिका सिंह पांडेय को जगह देने की चर्चा है। हालांकि कांग्रेस में पेंच विधायक दल के नेता को लेकर भी फंस रही है। आलमगीर आलम न केवल मंत्री थे, बल्कि पार्टी विधायक दल के नेता भी रहे हैं।