रांची में आज शाम 5 बजे से 20 मई तक रहेगा Dry Day

Digital Desk
1 Min Read

Dry Day in Ranchi : दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 20 मई यानी सोमवार को चतरा (Chatra), कोडरमा (Koderma) और हजारीबाग (Hazaribagh) लोकसभा सीट पर होनेवाला है।

चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Dc Rahul Kumar Sinha) ने रांची (Ranchi) जिले के सभी प्रखंडों में Dry Day (शुष्क दिवस) घोषित करते हुए आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि 18 मई की शाम 5 बजे से मतदान समाप्ति यानी 20 मई तक के लिए Dry Day घोषित किया गया है।

आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

इसके तहत स्प्रिटयुक्त पदार्थ और शराब को किसी होटल, भोजनालय, शराबंखाने, दुकान व किसी उल्य स्थान पर बेचा नहीं जायेगा।

इन पदाथर्थी को किसी निजी या सार्वजनिक स्थान पर भी वितरित नहीं किया जा सकता है। वहीं इस आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभिन्न प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article