बोकारो: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकिसिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया।
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी। घटना गुरूवार की रात करीब 12:30 बजे की है।
इस संबंध में शुक्रवार को चास सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिखायी दे रहे हैं, जो पीपीई किट पहने हुए हैं।
उन्होंने बताया कि चोरों ने एटीएम को उखाड़ कर खेत में ले जाने का प्रयास किया। खेत से ही एटीएम को बरामद किया गया।
जेसीबी मशीन के सहारे मशीन को बैंक परिसर में लाया गया।
सीसीटीवी कैमरे में चोरों ने मिट्टी लगा कर खुद को छुपाने एवं बचाने की कोशिश भी की है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गयी, जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हालांकि चोर एटीएम को तोड़ नहीं पाये इसलिए एटीएम के रुपये सुरक्षित हैं।