एक साथ चोरों ने तीन दुकान में किया हाथ साफ, हजारों की संपत्ति लेकर हुए फरार

बोकारो जिले के चास थाना (Chas Police station) अंतर्गत जीधाडीह मोड़ स्थित तीन दुकानों में सोमवार की रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

Digital Desk
1 Min Read
#image_title

Thieves Looted Three shops at Once in Bokaro : बोकारो जिले के चास थाना (Chas Police station) अंतर्गत जीधाडीह मोड़ स्थित तीन दुकानों में सोमवार की रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोर विजय Hardware , माहेश्वरी ब्रदर्स व हिना फर्नीचर दुकान से हजारों की संपत्ति लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार चोर सभी दुकानों की Asbestos शीट काटकर अंदर घुसे और कीमती सामान समेट का आराम से चलते बने। मामले की जानकारी पाकर Police मामले की छानबीन में जुट गई है।

Share This Article