झारखंड : कोरोना काल में राशन गोदाम में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों की खाद्य सामग्री उड़ाई

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: कोरोना काल में अब पैसे और कीमती चीजों के अलावा खाद्य सामग्रियों पर भी चोरों की नजर है।

रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में चोरों ने ऐसे ही एक वारदात को अंजाम दिया है।

यहां एक राशन दुकान के गोदाम में सेंधमारी की गई। यहां से सरसों तेल के 40 टीनें और एक लाख की खाद्य सामग्री चोरी की गई।

गोदाम के मालिक राकेश चौधरी ने शनिवार को भुरकुंडा थाना में इस वारदात की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि वे जैसे ही दुकान पहुंचे तो पता चला कि उनके गोदाम में सेंध मारी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब वहां पहुंचे तो या देखा कि सरसों तेल की 40 टीनें और लगभग एक लाख कीमत की खाद्य सामग्री गायब है।

पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article