Thieves Committed Theft by Breaking the lock of the school : दलाही (मसलिया थाना क्षेत्र): गुमरो पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बांक-पोखरिया (Primary School Bank-Pokhariya) में अज्ञात चोरों ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
विद्यालय के सचिव प्रभाकर झा ने बताया कि घटना की मौखिक जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति और मसलिया थाना (Masaliya Police Station) को दे दी गई है।
सुबह खेतों में काम करने जा रहे किसानों ने फोन पर विद्यालय के ताले टूटे होने की सूचना दी। जब विद्यालय पहुंचकर देखा गया तो छह ताले टूटे पाए गए। चोरों ने कार्यालय से लेकर रसोईघर तक की छानबीन की। विद्यालय से दो कुर्सियां गायब पाई गईं और रसोईघर के बर्तन बाहर फेंके मिले। चोरों ने रसोईघर में रखी सामग्री से खिचड़ी पकाकर खाई भी।
यह पहली बार नहीं है जब इस विद्यालय में चोरी हुई है। पहले भी कई बार यहां चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।