बोकारो में बंद घर से चोरों ने की चोरी, घटना CCTV में कैद

Digital News
2 Min Read

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में पूर्णिमा लॉज के बगल में लंबे अरसे से बंद पड़े आवास से गुरूवार की रात चोरों ने हजारों रुपए के समान चुरा ली।

हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। चोरी भाजपा नेता रितुरानी सिंह के पिता के घर में हुई है। पूर्णिमा लॉज में भी चोरी की प्रयास किया गया लेकिन ताला तोड़ने में चोर सफल नहीं हुए।

घटना के संबंध में रोहित सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिन घर में चोरी हुई हैं वह मकान उनके दादा जी की है। घटना की सूचना चास पुलिस को भी दे दी गयी है।

पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे शीघ्र ही मामले की उद्भेदन करने की दावा कर रही है। रोहित के मुताबिक चोर ताला तोड़कर घर में घुसे तथा घर में रखे हुए कीमती समानों को अपने साथ लेते गए। चोर सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे है, जो चादर में बांधकर समान ले जा रहे है।

घटना में तकरीबन 70 हजार रुपए के सामान चोरी हुए हैं। चास पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए तत्परता से सात लोगों को हिरासत में लेकर थाने में लाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसमें से एक अपराधी चोरी में संलिप्त था, जिसकी सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज भी थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share This Article