दुमका में व्यवसायी की डिक्की से चोरों ने उड़ाया 2 लाख रुपये

Central Desk
2 Min Read

Dumka Thieves Stole Rs 2 lakh: दिन-दहाड़े उचक्कों ने किराना व्यवसायी के दो लाख रुपए से भरे थैले को उड़ा लिया। यह घटना सोमवार को दोपहर के करीब दो बजे के आसपास शहर के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) के पास घटी।

जानकारी के अनुसार व्यवसायी आनंद कुमार साहा ने नगर थाना में रुपए से भरे थैले को उड़ाने के मामले की शिकायत की है।

पीड़ित व्यवसायी आनंद साहा का रामगढ़ थाना के सामने किराना का दुकान है। व्यवसायी ने बताया कि वह दुमका से थोक में सामान लेने के अक्सर आते-जाते रहते है। दोपहर करीब 1 बजे Gandhi Maidan के समीप नीचे बाजार सामान लेने के लिए Van से आए थे।

सामानों की खरीदारी करने के बाद वैन रखवा रहे थे। इसी बीच Van का एक पहिया पंचर कर गया। आसपास के मजदूरों ने बताया कि वैन का एक पहिया पंचर कर गया है। इसके बाद हाथ में पैसों से भरे थैले को सीट के पीछे तिरपाल के नीचे छुपाकर रख दिया।

पहिया बदलने में करीब आधा घंटा लग गया। जब दुकानदार को देने के लिए थैले को निकालना चाहा तो वह गायब था। पूरा वाहन खंगालने के बाद भी पैसों का पता नहीं चला।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक दुकानदार के CCTV में यह तो दिखा कि वह पैसे को छुपा रहे हैं, लेकिन दूसरी दुकान के CCTV में साफ दिख रहा था है कि तीन युवक उनके रुपए से भरे थैले को लेकर भाग रहे हैं।

व्यवसायी आनंद साहा ने नगर थाना आकर पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। जिस दुकानदार के CCTV में तीन युवक दिख रहे हैं। उसका फुटेज लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article