Theft in Alankar Jewelers shop on Saturday night : धनबाद (Dhanbad) जिले के सरायला थानांतर्गत खुशबू अलंकार ज्वेलर्स दुकान में शनिवार की रात चोरों ने हाथ साफ किया।
चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान रखी लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए। मामले में दुकान के मालिक राजकुमार वर्मा ने सरायला थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है।
दुकान मालिक के मुताबिक, सुबह करीब 4:30 बजे उनको दुकान में चोरी होने की सूचना मिली। जिसके बाद दुकान आकर देखा तो दुकान के शटर उखड़े हुए थे और दुकान के अंदर गया तो सारे सामान गायब थे।
इतना ही नहीं चोर दुकान में लगे CCTV कैमरे को भी ले गये। वहीं पड़ोस के एक दुकान का भी CCTV Camera चोरी हो गया। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।