दुमका में 10 लाख गबन मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

दुमका: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाला के 10 लाख रुपये के अमानत में खयानत का तीसरा प्राथमिक आरोपित मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी उमेश राम ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपित वाहन का खलासी देवघर जिला के बनियाडीह गांव निवासी राहुल सिंह है।

मामले में पूर्व में भी जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के डेलवा गांव निवासी नामजद आरोपित चालक विनोद भंडारी के मुहबोले भांजा को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। जिसके पास से पुलिस एक अपाची बाइक बरामद की थी।

जिसने गबन किए गए राशि में से 2.50 लाख रुपये हिस्से में मिलने की बात भी पुलिस के समक्ष स्वीकारी थी।

हालांकि, घटना को अंजाम देने वाला मुख्य साजिशकर्त्ता चालक विनोद भंडारी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही जालसाजी के मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगी।

Share This Article