रामगढ़ : जिले के साईं हेल्थ केयर अस्पताल में ताला लग सकता है। रामगढ़ डीसी संदीप सिंह के निर्देश पर बनी जांच टीम ने इसकी अनुशंसा कर दी है।
मंगलवार को जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने कहा कि साईं हेल्थ केयर अस्पताल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है।
साथ ही, इस अस्पताल प्रबंधन ने क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट का भी उल्लंघन किया है।
इस अस्पताल में इस बात की भी पुष्टि हुई है कि कोरोना मरीजों से उसने मोटी रकम लूटी है।
एसडीओ कीर्ति श्री ने बताया कि डीसी के निर्देश पर उन्होंने एक दंडाधिकारी को जांच टीम में शामिल किया था।
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता राजेश मुर्मू द्वारा भी साईं हेल्थ केयर अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा कर दी गयी है।
इस मामले में सिविल सर्जन को ही कार्रवाई करनी है। इसलिए अनुशंसा की कॉपी उन्हें भी भेजी गयी है।
साथ ही डीसी कार्यालय को भी पूरी रिपोर्ट भेजी गयी है।
बता दें कि जिला प्रशासन ने इस अस्पताल प्रबंधन पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की बात तो कही थी, पर उस कड़ी में कौन सी कार्रवाई हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
हालांकि 1.35 लाख रुपये लौटाने की बात सामने आयी है।
सूचना है कि जिस साईं हेल्थ केयर अस्पताल की देखभाल डॉ मिथिलेश कुमार कर रहे हैं, उसकी जबावदेही डॉ वीरमनी कुमार की है।
क्योंकि अस्पताल का निबंधन डॉ वीरमनी कुमार के नाम से होने की बात सामने आ रही है।