रांची में वकील के घरवालों ने डकैतों की मंशा पर ऐसे फेर दिया पानी

धुर्वा के सेक्टर-3 में रहनेवाले High Court के वकील सूरज किशोर प्रसाद के घर पर मंगलवार की देर रात डकैतों ने डकैती (Robbery ) की कोशिश की।

Central Desk

Robbery at Lawyer’s House : धुर्वा के सेक्टर-3 में रहनेवाले High Court के वकील सूरज किशोर प्रसाद के घर पर मंगलवार की देर रात डकैतों ने डकैती (Robbery ) की कोशिश की।

हालांकि, परिवार के सदस्यों ने समय रहते शोर मचाया, तो सभी डकैत वहां से भाग गये। इस मामले में वकील सूरज किशोर प्रसाद ने धुर्वा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

CCTV कैमरा पर ढंक दिया था कपड़ा

सूरज किशोर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह HEC के क्वार्टर में रहते हैं। मंगलवार की रात पांच अपराधी उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। अपराधियों ने घर में लगे CCTV Camera को कपड़ा लगाकर ढंक दिया था। खटपट की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग जागे, तो उन्होंने देखा कि तीन अपराधी सामने और दो किनारे खड़े थे।

पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकले अपराधी

परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया, जिससे डकैत वहां से भाग गये। सूचना मिलने पर धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे। अधिवक्ता ने बताया कि तीन महीने पहले भी उनके Quarter में चोरी की कोशिश की गयी थी।