सिकिदिरी इलाके में इस तरह लोगों बनाते थे अपना ‘शिकार’, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

Digital Desk
2 Min Read

Robbery at Gunpoint: सिकिदिरी इलाके में एक युवक से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले चार अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने इनके पास से लूटी गई चेन, घड़ी, स्पीकर समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

लूटकांड विवरण

रांची ग्रामीण SP सुमित कुमार अग्रवाल के मुताबिक, रविवार को नगड़ी निवासी आयुष ठाकुर घूमने के लिए सिकिदिरी इलाके गए थे।

तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और चाकू दिखाकर लूटपाट की।

इस घटना के बाद सिकिदिरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

24 घंटे में पुलिस ने अपराधियों को दबोचा

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिल्ली DSP के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।

पुलिस टीम ने तेजी से छापेमारी करते हुए 24 घंटे के अंदर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

फरहान खान (सिकिदिरी)

शेख जहीर (सिकिदिरी)

श्रीकांत करमाली (ओरमांझी)

चंदन गंझू (ओरमांझी)

क्या-क्या हुआ बरामद?

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से चेन, घड़ी, स्पीकर समेत अन्य चीजें मिली हैं, जिन्हें लूट के दौरान छीना गया था।

पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका कोई बड़ा आपराधिक नेटवर्क है।

इस लूटकांड के खुलासे से सिकिदिरी इलाके में रहवासियों ने राहत की सांस ली है।

Share This Article