धनबाद होकर चलने वाली ये ट्रेन 23, 25 और 29 जुलाई को रहेगी रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में ब्लॉक करने के कारण धनबाद स्टेशन (Dhanbad Station) होकर चलने वाली 13504 व 13503 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 23, 25 और 29 जुलाई को रद्द रहेगी।

Digital Desk

Train Canceled via Dhanbad : दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में ब्लॉक करने के कारण धनबाद स्टेशन (Dhanbad Station) होकर चलने वाली 13504 व 13503 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 23, 25 और 29 जुलाई को रद्द रहेगी।

25 और 29 जुलाई को धनबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल को धनबाद से 30 मिनट विलंब से चलेगी।

वहीं उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रयागराज स्टेशन पर चल रहे उन्नयन कार्यों के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने वाला है। Gomo Station होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 18609 रांची- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को पं. दीन दयाल उपाध्याय- मिर्जापुर- प्रयागराज छिवकी- माणिकपुर होकर 24 जुलाई तक चलाया जाना था। इसकी अवधि में विस्तार किया गया है। अब यह ट्रेन 14 अगस्त तक इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

इस दौरान प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन संख्सा 18610 लोकमान्य तिलक- रांची एक्सप्रेस माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- मिर्जापुर- पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर 19 जुलाई तक चलाना था।

लेकिन इस अवधि में विस्तार किया गया है, यह ट्रेन नौ अगस्त तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इस दौरान इसका भी अतिरिक्त ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर होगा।

वहीं ट्रेन संख्या 12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस को कानपुर- लखनऊ- पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर 25 जुलाई तक चलाया जाना था। अब यह ट्रेन 15 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग से ही चलेगी।

धनबाद स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 12495 बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस आगरा कैंट-बीरांगना लक्ष्मीबाइ झांसी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय होकर 25 जुलाई तक चलना था। लेकिन अब यह ट्रेन आठ अगस्त तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी। आगरा कैंट और प्रयागराज छिवकी पर इसका अतिरिक्त ठहराव होगा।