Trains Cancel : सिरमटोली फ्लाइओवर (Siram Toli Flyover) को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कुछ ट्रेनों (Trains) के आंशिक समापन और आंशिक प्रारंभ के समय में बदलाव किया गया है।
इसके अनुसार वर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस (Hatia Express) 19 से 30 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो तक ही जाएगी।
इस दौरान गोमो (Gomo) से हटिया (Hatia) तक यह ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं, हटिया वर्द्धमान एक्सप्रेस 20 से 30 जनवरी तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो से ही खुलेगी।
इस दौरान हटिया से नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो के बीच परिचालन रद्द रहेगा।
इसके अलावा हटिया-वर्द्धमान एक्सप्रेस 31 जनवरी को हटिया स्टेशन से रद्द रहेगी।