रिम्स की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, 148 से अधिक कब्जाधारी…

Digital Desk
1 Min Read

Encroachment Near RIMS : झारखंड (Jharkhand) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल RIMS की जमीन पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं। ऐसे लोगों के खिलाफ रिम्स प्रबंधन कार्रवाई की तैयारी में है।

प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल की जमीन पर 148 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है। कहीं परिसर की दीवार तोड़ दी गई तो कुछ स्थानों पर घर और दुकान तक बना तक बना ली गई है।

इससे अस्पताल में आने वाली एंबुलेंस (Ambulance) तक को रास्ता नहीं मिल रहा है।

अतिक्रमण हटाने को लेकर रिम्स के निदेशक ने बड़गाईं अंचल के CO के साथ मीटिंग की है।

निदेशक ने बताया कि DGP से भी पिछले दिनों इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। पुलिस और प्रशासन की मदद से रिम्स की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article