धनबाद में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों की नहीं खैर

Digital News
1 Min Read

धनबाद: आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण कई गंभीर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती है।

ऐसे ही तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मेमको मोड़ किसान चौक के बीच इंटरसेप्टर वाहन से अभियान चलाया गया।

इस संबंध में ट्राफिक डीएसपी ने बताया कि अभियान में लगभग 150 से अघिक वाहनों की स्पीड मापी गई।

10 वाहनों को निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने का दोषी पाया गया और जुर्माना की वसूली की गई।

उन्होंने कहा यह अभियान धनबाद जिला के अन्य थाना क्षेत्रों में भी लगातार चलाया जाएगा ताकि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

अभियान में सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम के सदस्य पुष्कर कुमार व अन्य लोग भी शामिल थे।

Share This Article