TSPC commander Diwakar Ganjhu’s squad arrested in Ranchi : रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मलेन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के कमांडर दिवाकर गंझु उर्फ प्रताप दस्ता के तीन सक्रिय सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों (Naxalites) में प्रकाश गंझु, राहलु लहरी और मोनू कुमार बड़ाईक शामिल है। इनके पास से एक देशी कारबाइन, एक मैगजीन, दो बाइक, 11 पीस नक्सली पर्चा , गोली रखने का चार पाउच, चार मोबईल फोन और एक मिस फायर गोली बरामद किया है।
ग्रामीण SP सुमित अग्रवाल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दामोदर नदी के किनारे बड़कागांव, केरेडरी एवं बुढ़मू थाना (Budhmu Police station) की सीमा पर स्थित छापर गांव में सीसीएल का बन्द पड़ा क्वार्टर के सुनसान स्थान के पास टीएसपीसी कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप दस्ता के पांच सक्रिय सदस्य एकत्रित हुए है, जो रंगदारी वसूलने एवं किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।
सूचना के बाद खलारी DSP के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की। पुलिस बल को देखते ही TSPC के दस्ता सदस्य भागने का प्रयास किये। लेकिन पुलिस टीम ने तीन को दबोच लिया । जबकि दो नक्सली जंगली क्षेत्र होने का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पकड़ाये नक्सलियों के पास से हथियार बरामद किया गया है।
गिरफ्तार TSPC नक्सलियों द्वारा बताया गया कि मार्च 2024 में बड़कागांव थाना क्षेत्र के पतरा बालु यार्ड में दिवाकर गंझू के साथ मिलकर संगठन के लिये लेवी वसूली को लेकर Firing किये थे तथा काम बंद करवाये थे।
करीब दो माह पूर्व छापर बालू घाट पर TSPC संगठन से अलग हुये आलोक गुट के साथ मारपीट किये थे और बालू घाट से रंगदारी वसूले थे। जुलाई 2024 में बड़कागांव थाना अन्तर्गत उरीमारी से तरसवार के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी से लेवी वसूलने के लिए Firing कर काम बंद कराये थे। भूरकुंडा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लेवी नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण का कार्य बन्द कराने के लिए जाने के लिये छापर में योजना बना रहे थे कि अचानक पुलिस आ गयी और पकड़े गये।