देवघर में कपड़ा व्यवसायी लूटकांड मामले में तीन गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

देवघर: मारगोमुण्डा पुलिस ने 17 मई को थाना क्षेत्र के पदनीया पुल के पास कपड़ा व्यवसायी से 4,64,000 रुपये लूट मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने गुरूवार को प्रेसवार्ता में बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था।

टीम ने मोहमद वाशिम अंसारी, पत्थर चपटी हरेश कुमार तथा मिष्टु कुमार बाराडीह तपोवन को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि वाशिम अंसारी मुख्य रूप से साजिसकर्ता हैं,जो शहाबुद्दीन के काफी करीबी था।

इसने ही एक प्रकार से रेकी कर घटना को अंजाम को दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसने ही शहाबुद्दीन की हरेक गतिविधियों की जानकारी देते रहता था और ये लोग घटना को अंजाम दिया हैं।

उन्होंने बताया कि अभी पैसे व प्रयुक्त हथियार की बरामदगी नहीं हो पाई हैं।

पुलिस रुपये व हथियार बरामद करने की दिशा में काम कर रही है।

Share This Article