चतरा: झारखंड में चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र से मंगलवार को ब्राउन सुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिछले पांच जून को सूचना मिली थी कि ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री को लेकर शहर में पहुंचे एक गिरोह के तस्करों के साथ कुछ अपराधी मारपीट कर हथियार के बल पर ब्राउन शुगर लुटने का प्रयास कर रहे हैं।
इस दौरान अपराधियों के द्वारा तस्करों पर फायरिंग भी की गई है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम ने घटना में शामिल पेशेवर अपराधी चंदन वर्मा, रितिक कुमार और पप्पू कुमार को लूट के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं, घटना में शामिल अन्य तस्करों एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गिरोह में शामिल फरार तस्करों एवं अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
चतरा में किसी भी परिस्थिति में तस्करों, अपराधियों और माफिया गैंग को पांव पसारने नहीं दिया जाएगा।
अपराधियों के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।
जल्द ही घटना में प्रयुक्त हथियार और अपराधी तस्करों समेत सलाखों के पीछे होंगे।