Three Bikes Seized During Anti crime Checking in Ranchi : रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित Distillery Bridge के समीप वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सोमवार को Anti Crime Checking चलाया गया।
Anti Crime Checking का नेतृत्व सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार कर रहे थे। चेकिंग के दौरान उन्होंने बताया कि 30 वाहनों की जांच की गई। इसमें तीन वाहनों को Paper नहीं रहने की वजह से पकड़ा गया। चालक को वाहन का पेपर लेकर आने के लिए कहा गया है। तीन Bike को जब्त कर थाना ले जाया गया है।