Jharkhand News: गुमला सदर थाना क्षेत्र के खरका गांव के मुख्य चौक के पास लोहरदगा-गुमला मुख्य मार्ग पर रविवार रात 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शिवचरण उरांव (18), रोहित उरांव (18), और सतीश उरांव (18) के रूप में हुई है, जो सिसई चेगरी और अरंगी झरिया टोली के निवासी थे।
तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर चंदाली से घाघरा जा रहे थे, तभी खरका गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही टोटो थाना के SI इमानुएल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, मृतकों की बहन की शादी चंदाली गांव में हुई थी। तीनों भाई अपने माता-पिता के साथ बहन के घर मेहमानी के लिए आए थे।
रात में खाना खाने के बाद वे अपने गांव लौटने के लिए निकले थे। परिजनों ने रात में जाने से मना किया था, लेकिन तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घाघरा की ओर रवाना हो गए।