डुमरदगा बाल सुधार गृह से दीवार फांदकर तीन बाल क़ैदी फरार, चोरी के आरोप में …

Central Desk
1 Min Read

Three child Prisoners Escaped by Climbing the wall : राजधानी रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह (Juvenile Home) से बुधवार को तीन बाल कैदी दीवार कूद कर फरार हो गए हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस की टीम और बाल सुधार के सुरक्षाकर्मी फरार बाल कैदियों की तलाश में जुटे हैं।

इस संबंध में रांची के सदर DSP संजीव बेसरा ने बताया कि बुधवार को बाल सुधार गृह के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर तीन बाल कैदी दीवार फांद कर फरार हो गए है।

तीनों बाल कैदियों को हाल में ही चोरी के आरोप में निरुद्ध किया गया था। हालांकि Police की टीम उनकी तलाश कर रही है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Share This Article