धनबाद में असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू

विधानसभा निर्वाचन (Assembly Elections) 2024 के आलोक में मंगलवार से तीन दिवसीय असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण पुराना DRDA सभागार में प्रारंभ हुआ।

Digital Desk
1 Min Read

Three-day Training of Assembly level Master Trainers started in Dhanbad: विधानसभा निर्वाचन (Assembly Elections) 2024 के आलोक में मंगलवार से तीन दिवसीय असेंबली लेवल मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण पुराना DRDA सभागार में प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए DCLR संतोष गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधान सभा चुनाव भी त्रुटि रहित संपन्न कराने का प्रयास करना है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 6 नए मास्टर ट्रेनर सहित 74 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा ने भी सभी का हौसला आफजाई करते हुए और बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देने को कहा। प्रशिक्षण में मतदान के पूर्व की तैयारियां और मतदान (VOte) के दिन की तैयारियों के बारे में बताया गया और आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।

वहीं प्रशिक्षण के आगामी सत्रों में आदर्श आचार संहिता, पोस्टल बैलेट, निर्वाचन खर्च, सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण, काउंटिंग प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share This Article