Three Including Chhavi Ranjan filed Discharge Petition: बरियातू के चेशायर होम रोड (Cheshire Home Road) स्थिति जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करने के आरोपित रांची के पूर्व DC छवि रंजन (Chhavi Ranjan) सहित तीन आरोपी ने PMLA कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है।
दाखिल Discharge Petition पर 20 जुलाई को PMLA कोर्ट में सुनवाई होगी।
मामले में छवि रंजन के साथ जेल में बंद कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल और जमानत पर चल रहे Nucleus Mall के संचालक कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है।
शुक्रवार को मामले में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की थी। लेकिन आरोपितों की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल करने के कारण सुनवाई टल गई।
मामले में अब तीनों की Nucleus Mall की सुनवाई पूरी होने के बाद नई तारीख निर्धारित की गई है। हालांकि Court ने सुनवाई की अगली तारीख 29 जुलाई निर्धारित की है।