खूंटी में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने के आरोप में तीन को जेल

Central Desk
2 Min Read

Three Jailed for battery Theft : खूंटी जिले की कर्रा थाना पुलिस ने Mobile Tower से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में धुर्वा थाना (रांची) के मौसीबड़ी निवासी आनंद साव, धुर्वा थाना (Dhurva Police station) के ही मियां टोली निवासी संतोष उरांव और हुलहुंडू निवासी प्रदीप मिंज शामिल हैं। इनके पास से मोबाइल टावर से चुराई गई तीन बैटरी और एक मोबाइल बरामद किया गया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्रा थाना कांड संख्या 57/24 के अभियुक्त खूंटी बाजार टांड़ की ओर घूम रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।

सूचना पर Police टीम ने शनिवार को दिन केे 11 बजे खूंटी-तमाड़ रोड के गोल चक्कर पास से चोरी के आरोपित आनंद कुमार साव को मोबाइल के साथ पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर संतोष उरांव और प्रदीप मिंज को भी उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी दल में कर्रा के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, कर्रा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जुगेश सिंह, तकनीती शाखा, रिजर्व गार्ड के आरक्षी गौतम कुमार, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी रघु बड़ाईक, आरक्षी अनिल कुल्लू आरक्षी कन्हैया कुमार और आरक्षी पंचम खलखो शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article