झारखंड

JJMP के तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

Three Naxalites of JJMP arrested : पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन्म मुक्ति परिषद (JJMP) के तीन सक्रिय सदस्यों को सतबरवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

तीनों किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। उससे पहले ही गुप्त सूचना पर उन्हें वाहन जांच के दौरान धर दबोचा गया। सोमवार को जेल भेज दिया।

मेदिनीनगर सदर SDPO मणिभूषण प्रसाद ने सोमवार को सतबरवा थाना में बताया कि पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के तीन सदस्य रविवार रात्रि में किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से लातेहार जिले के छिपादोहर की ओर से अपाची बाइक पर सवार होकर सतबरवा आ रहे हैं। सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में तुंबागड़ा के पास जांच टीम गठित की गई। इसी दौरान तीनों पुलिस को देखकर बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि JJMP नक्सलियों के पास एक देसी मेड राइफल, एक देसी लोडेड कट्टा, छह जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया।

SDPO मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली विजय पासवान पलामू के होटाई गांव के रहने वाले जेजेएमपी नक्सली अखिलेश यादव के काफी ग़रीबी है। विजय के पास से देसी मेड राइफल बरामद हुई है। तीनों अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि रजडेरवा में बन रही पुलिया के मजदूरों के साथ लेवी के लिए मारपीट की थी एवं निर्माण कार्य रोकने की धमकी दी थी।

विजय पासवान लेस्लीगंज थाना (Lesliganj Police station) क्षेत्र के डबरा के मुड़ाथान टोले का रहने वाला है, जबकि अशोक कुमार यादव इसी थाना क्षेत्र के धावाडीह गांव का निवासी है। उसके खिलाफ लेस्लीगंज थाना में मामला दर्ज है। तीसरा नक्सली अखिलेश कुमार ठेमी सतबरवा का निवासी है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker